नियम-कानून को ठेंगा दिखाते हुए फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन
अधिकारियों की लापरवाही के चलते हो सकता था बड़ा हादसा
अलीगंज। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में जहां ट्रक व बड़े वाहन चालक सिंगल रोड पर फर्राटा भरते नजर आते हैं जो आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार होता ही रहता है। ऐसा ही एक मामला थाना जसरथपुर क्षेत्र में देखने के लिए मिला जहां मोहर्रम से चकाचक भरा ट्रक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में सिंगल रोड पर गड्ढे होने के चलते पलट गया बरहाल वहां से कोई गुजर नहीं रहा था अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है मोहर्रम भरे ट्रक को बाईपास होकर गुजरना चाहिए था वह सिंगल रोड पर फर्राटा भरते नजर आया।
थाना जसरथपुर क्षेत्र के नदराला के पास मोहर्रम से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। ट्रक चालक ने बताया कि इटावा क्षेत्र से मोहर्रम भरकर ले जा रहा था इस समय नदराला के पास सड़क पर गड्ढे होने के चलते पाइया गड्ढे में आ गया और ट्रक पलट गया। वहीं पास से गुजर रहे कई बाइक सवार बाल बाल बच गए अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। करीब तीन महा पूर्व भी भनाऊ पुल के पास ऐसा ही एक हादसा हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
ओवरलोड वाहन आए दिन किसी न किसी हादसे का कारण बनते हैं। सिंगल मार्गों पर ओवरलोड और ओवरहाइट वाहन यमदूत बनकर दौड़ते नजर आते है इनसे हादसों का खतरा तो बना ही रहता है, जगह-जगह जाम का कारण भी ये बन रहे हैं। नियम-कानून को ठेंगा दिखाते हुए फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों की न कहीं चेकिंग हो रही और न रोकटोक की जा रही है आखिरकार ट्रक चालकों को इतनी हिम्मत कहां से आती है इसका अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर