30बड़ी बस, 28कार से सैकड़ो लोग अलीगढ़ हुए रवाना
अलीगंज।अलीगढ़ में हिंदू गौरव दिवस का आयोजन कल्याण परिवार व भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मगर अपने बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा अलीगंज से भाजपा के कार्यकर्ता व लोग बसों से रवाना हुए।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चौथी पुण्यतिथि एवं तृतीय हिंदु गौरव दिवस के अवसर पर अलीगंज क्षेत्र से विधायक पुत्र सूरज राठौर के नेतृत्व में 60 बड़ी बसें और 30 कार बाबूजी को श्रद्धांजलि देने सैकड़ो की संख्या में लोग अलीगढ़ के लिए रवाना हुए। सभी वाहनों को अलीगंज के धुमरी चौराहे पर एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत रही। इस अवसर पर डॉक्टर रूपराम वर्मा, सोमेंद्र सिंह राठौड़, विमल कुमार, विजय वर्मा, दाताराम, निलेश राजपूत,नवीन राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।
विधायक पुत्र सूरज राठौड़ ने कहा कि हम लोगों ने अपने देश का एक रत्न खोया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जो भी कार्य किए वह सराहनीय है। माननीय कल्याण सिंह ने सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया। हम सभी को भी अपने जीवन मे महान व्यक्तित्व के चरित्र को अपनाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत नें अपने संबोधन में कहा कि माननीय स्व. कल्याण सिंह हमेशा दलित, शोषित, वंचित, गांव, गरीब और किसान-मजदूर की आवाज बने। कल्याण सिंह ने मंदिर आंदोलन के लिए मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने भय मुक्त समाज और दंगा मुक्त प्रदेश का नारा दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश