खाद लेने जा रहे किसान की ट्रक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत।

मौके पर सीओ व स्थानीय पुलिस पहुँची।ट्रक चालक फरार ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया–

अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र के एक किसान अपने खेत के लिये साइकिल से खाद लेने के लिये नवाबगंज रोड स्थित बल्लम नगला के पास खाद लेने जा था कि रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार 35वर्षीय युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी वही आने जाने बाले वाहन भी खड़े हो गये जाम जैसी स्थति हो गयी थी पुलिस ने परिजनों को सूचित किया गया सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घटना स्थल पर पहुँच गये वही अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी अरुण पवार हमराह फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये।

शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह अपने खेत को लेने के लिए साधन सहकारी समिति पुराहार बुलाकी नगर से खाद लेने जा रहा था तभी रास्ते में साइकिल पर सवार प्रेमपाल को पीछे से तेज रफ्तार आते ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि खेत में लगाने के लिए किनौडी गुलाटी नगर खाद लेने के लिए आ रहे थे।

तभी नवाबगंज रोड स्थित तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से साइकिल सवार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। वही ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।मृत अवस्था में देखकर परिजनों की होश उड़ गये। पारिवारिजनों में कोहराम का माहौल छा गया। वही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *