संतकबीरनगर।बेलहर थानाक्षेत्र के सुरसा चमनजोत के पास अचानक नीलगाय आ जाने के कारण हुए हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।मुकामी पुलिस ने सूचना दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि यहां पर जंगल होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दुधारा थानाक्षेत्र के बतसी-बतसा निवासी राम प्रसाद पुत्र हरीराम(28) मोटरसाइकिल सीटी 100 यूपी 58 N 4229 से पिपरा प्रथम से राजघाट की ओर जा रहा था।इसी बीच राजघाट से 200 मीटर पहले सुरसा चमनजोत में अचानक एक नीलगाय आ गई जिससे उक्त युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।परिजनों ने युवक को सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया।डॉक्टरों ने स्थित गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।धायल की खलीलाबाद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।इस संबंध में एसओ बेलहर सरोज शर्मा ने बताया कि सूचना दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।