एग्री स्टेक डिजिटल क्रॉप सर्वे करने से किया इनकार
अलीगज विकास खण्ड अलीगंज में पंचायत सहायकों ने पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले उपजिलाधिकारी अलीगंज के नाम खण्ड विकास अधिकारी शिव शंकर शर्मा को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन ने बताया गया कि पंचायत सहायकों के पास तकनीकी संसाधनों मोबाइल फोन आदि का अभाव है,
पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक एकमात्र कर्मचारी है उसके फील्ड में जाने से सचिवालय का संचालन बाधित होता है, यह कार्य पूर्णता कृषि विभाग का है जो की पंचायती राज विभाग की नियमित कार्य सूची में सम्मिलित नहीं है, प्रतिघात के हिसाब से प्रोत्साहन राशि अत्यंत न्यूनतम है वही पंचायती राज विभाग के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी संबंध में चार प्रमुख मांगे रखी गई हैं
जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए, जिस भी विभाग का कार्य हमसे लिया जाना है अपेक्षित हो उसे विभाग द्वारा हमें प्रोत्साहन राशि या पारिश्रमिक के स्थान पर निश्चित सम्मानजनक मानदेय दिया जाए, जिस विभाग का कार्य पंचायत सहायक कर रहे हैं उसे विभाग के कार्य का पूरा श्रेय पंचायत सहायकों को मिलना चाहिए, क्योंकि क्राफ्ट सर्वे खेतों में जाकर करना है
एवं वर्तमान में मानसून का मौसम होने के कारण जंगली जंतुओं सांप बिच्छू आज से जान लेवा हमला प्राकृतिक आपदा में मृत्यु भी हो सकती है जो पूर्व में हम सभी ने देखा अतः ऐसी स्थिति में 10 लाख रुपए की विशेष आर्थिक राशि एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम पंचायत सहायक डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे का कार्य करने में असमर्थ होंगे।
ज्ञापन देने वालों में योगेश मिश्रा, नवरत्न सिंह, कल्याण सिंह, राजू पाल, अनुभव मिश्रा, प्रतिभा राजपूत, करिश्मा, प्रीति शर्मा, प्रज्ञा, रूबी, रितु वाला, शिल्पी शाक्य, जीतू, सुमित, कुमार, अल्पा राजपूत, साक्षी, निधि, सरस्वती, रीता, मधु, सुजाता सहित समस्त पंचायत सहायक मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश