loader image

पंचायत सहायकों ने मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र—बोले- मानदेय बढ़ाया जाए!

अलीगंज.ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत सहायकों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र अलीगंज तहसीलदार नीरज कुमार वा वार्ष्णय को सौंपा और अपनी आवाज बुलंद की।

पंचायत सहायक संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि दिसंबर 2021 में प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। सरकार की मंशा थी कि ग्रामीणों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें सभी सुविधाएं ग्राम पंचायत में ही मिलें।

हालांकि, आज भी अधिकांश ग्राम पंचायतों में इंटरनेट, स्टेशनरी और कंप्यूटर जैसी कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा पंचायत सहायक 6हजार रूपये अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है और मानदेय भी समय से नहीं मिलता है पंचायत सहायक को इंटरनेट सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाये.ज्ञापन देने बालों में समस्त पंचायत सहायक विकास खंड जेथरा उत्तम चौहान मधु यादव प्रभा रोहित जोली सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *