पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

458 पशुओं का उपचार कर वितरित की दवाइयां, दी जानकारी

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुओं का उपचार व टीकाकरण किया गया साथ ही पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। पशुओं को ठंड से बचाने के बारे में जानकारी दी गई।

अलीगंज के ग्राम खैरपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गौ माता की पूजा कर और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर शुभारंभ किया।

शिविर में आए पशुओं का नि:शुल्क उपचार और टीकाकरण किया गया। वहीं पशु चिकित्सकों ने पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाइयों की खुराक देने के जानकारी दी। शिविर में 458 पशुओं का परीक्षण एवं उनकी चिकित्सा की गई। इस मौके पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रविकांत ने पशुओं के प्रजनन तथा नस्ल सुधार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के पास आजीविका के क्रम में पशुपालन का एक विशेष महत्व है जिसके तहत प्रत्येक किसान दुधारू पशुओं का पालन कर अधिक लाभ उठा सकते हैं।

पशुओं के ठंड से बचाव एवं चारे के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर पशुपालक और ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, उपमुख्य पशु चिकित्सअधिकारी डॉ रवि कांत, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सौरव कुलश्रेष्ठ, डॉ. विनय शाक्य, डॉ. हेमेंद्र लाल, डॉ. गौरव तेवतिया, मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *