माता-पिता वो हस्ती जिसका कर्ज कभी नहीं चुका सकती औलाद:आकाश मिश्र (ओम)

आज का युवा माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में नहीं कतराता है जल्द गुस्से में आ जाते हैं।जिद पूरी न होने पर बच्चा अपने माता-पिता को दुश्मन मान लेता है जबकि माता-पिता वो हस्ती हैं

जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती माता-पिता के प्यार को तो भगवान भी तरसते हैं यह संदेश जनपद बहराइच ब्लाक महसी ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर निवासी आकाश मिश्र ओम जी फादर्स डे के अवसर पर दिया उन्होंने कहा कि मां से प्रेम करना सीखिए पिता से घर-परिवार को जोड़ने के बारे में सीखें।

माता-पिता आप के दुश्मन नहीं आप के सबसे बड़े चहेते हैं। क्योंकि अगर वो नहीं होते तो आप ये दुनिया नहीं देख पाते। उन्हीं के बदौलत आप आज इस खूबसूरत संसार को देख रहे हो जीवन में हर किसी से प्रेम करें।

भक्ति में ध्यान लगाएं सत्संग में जाएं विचारों में मिठास लाएं जीवन को जीना सीखें उसे सरल बनाएं माता-पिता से किसी वस्तु को लेकर बहस न करें। दुनिया में ऐसा कोई मां-बाप नहीं हैं जो अपने बच्चे कि डिमांड न पूरी करता हो हां इसमें समय लग सकता है माता-पिता आपने बच्चों का भला चाहते हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!