अलीगंज!परिषदीय स्कूलों के विलय को लेकर विरोध तेज हो गया है। शिक्षक संगठन और अभिभावक मुखर हो गए हैं। मंगलवार को स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। ज़िला वेसिक शिक्षा अधिकारी एटा को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि उच्च प्राथमिक विद्यालय ढक पुरा अलीगंज जो अलीगंज के मोहल्ला काजी में स्थति हैं.

यह विद्यालय अलीगंज स्थति पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में मर्ज किया गया. लेकिन मोहल्ले के सभासद सुमन यादव प्रमोद प्रेमी अनीता पुष्पा विजेंद्र सिंह सहित तमाम लोगों ने विरोध किया हैं. बताया गया कि इस मोहल्ले के बच्चे वहाँ नहीं जा पाएंगे. और न ही बच्चों को स्कूल भेजेंगे. अलीगंज में 6 विद्यालय मर्ज किये गए. नगला मथुरी ढकपुरा बुलाकी नगर गलार पुर सहित 6 विद्यालय मर्ज हुए हैं.
शासन के निर्देश हैं 500 मीटर के दायरे में बने हुए हैं एक किमी दूर विद्यालय होना चाहिए लेकिन 500 मीटर 400 मीटर के दायरे में बने हुए हैं अधिकाश स्कूलो में छात्र संख्या कम होने की बजह मर्ज किये जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन स्थति को जानते नहीं हैं.
मानक के अनुरूप बच्चे नहीं हैं ज़ब विद्यालय में बच्चे नहीं हैं तो उनकी अच्छी शिक्षा के लिये पीएम श्री विद्यालय अलीगंज में मर्ज किया हैं. यहाँ पर सभी सुविधा हैं. भौतिक सत्यापन के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
विनोद कुमार गौतम खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज.
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश