मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या शुक्ला

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल रैली व आमसभा का जोरदार आयोजन

महेन्द्र भैया लोधी / नवयुग समाचार

जिला अनूपपुर पुष्पराजगढ़ :-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को युग परिवर्तन हेतु नशामुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के उद्देश्य से पुष्पराजगढ़ स्वसहायता भवन मैदान में विशाल रैली व आमसभा का आयोजन किया गया। क्षेत्रों के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए स्वसहायता भवन मैदान तक रहा प्रदर्शन आम सभा का आयोजन स्वसहायता भवन मैदान पुष्पराजगढ़ में 3 सितंम्बर को किया गया एवं कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या जी शुक्ला ने कांग्रेस और बी

जेपी को जमकर कोसा। मध्यप्रदेश को नशेड़ी बनाया जा रहा है एवं आये दिन गौमाता को कत्ल खाने भेजा जा रहा है। सरकारों द्वारा भ्रष्टाचार पर एवं गौ माता पर कोई रॉक नहीं लगाई जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या शुक्ला जी ने अन्यपार्टियों के कामकाज को लेकर विरोध किया। लाडली बहन योजना एवं अन्य योजनाओं का विरोध किया।

जो सरकारें शराब माफिया को बढ़ावा दे रही हैं और सरकारी शराब के ठेका खोल रही हैं वे प्रदेश की हितैषी नहीं हो सकती हैं। एवं जब जब नजदीक चुनाव आते हैं तो मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हम दारू बंद करेंगे नशा मुक्ति मध्य प्रदेश करेंगे |जब चुनाव निकल जाते हैं तो सब बातें भूल जाते हैं |भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त होती है तो मध्य प्रदेश को नशामुक्त कर देगी और शराब के ठेके बंद कर देगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी(अनूप भैया जी ) ने आगामी विधानसभा चुनाव की जानकारी दी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की कहने की बात की।

मध्यप्रदेश में विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की। मध्य प्रदेश में पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव आशीष शुक्ला (राजूभैया जी) ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वहीं काम काज को लेकर विरोध किया। कांग्रेस, बीजेपी व आम उपस्थिति रही ।

आदमी पार्टी को जमकर कोसा। एवं जब-जब नजदीक चुनाव आते हैं तो महिलाओं को भड़कते हैं| अन्य योजनाएं चलाकर व योजनाओं के नाम पर वोट मांगते है|भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसानों के हित में काम करेगी। बेरोजगारी व भ्रष्टाचार खत्म करेगी पार्टी व संगठन की ।

विचारधारा की जानकारी दी।एवं नए लोग हजारों की संख्या में पार्टी से जुड़े स्वसहायता भवन मैदान में जनसैलाब उमड़ा। उक्त अवसर पर पार्टी में नए लोगों के साथ-साथ संगठन व पार्टी के हजारों की संख्या में भाई-बहन सदस्यों श्रद्धालु उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *