जमशेदपुर: बस्ती विकास समिति की बैठक में पवन अग्रवाल केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए गए। जानकारी में बताया गया कि शीघ्र कमेटी का विस्तार होगा।
पवन अग्रवाल ने कहा विभिन्न बस्तियों की समस्याओं पर मुखर होकर कार्य करेगी समिति, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करेंगे ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति का विस्तार अगले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा। इस विस्तार का उद्देश्य समिति की गतिविधियों को और प्रभावी बनाना और समाज के विभिन्न वर्गों को इससे जोड़ना है। बैठक के दौरान समिति के सदस्य विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर सहमत हुए और सुझाव दिये।
इस अवसर पर समिति के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि वे समिति की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य बस्ती के विकास के साथ-साथ यहां की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना भी है। कहा कि जनसहयोग और सदस्यों की भागीदारी से बस्ती विकास समिति अपने पूरे सामर्थ्य और परिश्रम से विभिन्न बस्तियों की समस्याओं पर मुखर होकर सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से खेमलाल चौधरी , रामबाबू तिवारी, चन्द्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बोल्टू सरकार, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, कमलेश सिंह, जितेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।