पायल फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्ची को व्हीलचेयर देकर दी नई उम्मीद, समाज में फैली खुशी की लहर
सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ प्रयास करता आ रहा है। यह संस्था हमेशा समाज में जागरूकता फैलाने, इंसानियत की सीख देने और जरूरतमंदों की मदद करने में अग्रणी रही है। इसी नेक उद्देश्य के तहत संस्था ने एक बेहद जरुरतमंद बच्ची को व्हीलचेयर प्रदान किया।
यह बच्ची पिछले 15 वर्षों से न चल सकती है और न बोल सकती है। उसकी मां की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वे अपनी बेटी के लिए व्हीलचेयर भी नहीं खरीद पाई। इस दर्दनाक स्थिति में पायल फाउंडेशन ने सहायता का हाथ बढ़ाया और उस बच्ची के जीवन में उम्मीद की एक नई किरण जगाई।
इस विशेष अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत व सुपुत्र राजवीर लाठ भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्ची व उसके परिवार का उत्साहवर्धन किया। साथ ही ट्विंकल मितेश चौकसी का भी तहे दिल से धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस सहायता कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संस्था की अध्यक्ष पायल लाठ ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल मदद करना नहीं है, बल्कि ज़िन्दगियों में नई आशा की किरण जगाना है। हम हर समय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहेंगे। आज यह व्हीलचेयर उस बच्ची के चेहरे पर मुस्कान की वजह बनेगी। यही हमारी असली सफलता होगी।”
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन का यह कदम समाज में मानवता और सहानुभूति की मिसाल बनकर उभरा। ऐसी पहलें न केवल जीवन को आसान बनाती हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। आज का यह प्रयास एक छोटे से कदम से एक बड़े बदलाव की शुरुआत है।
इस नेक कार्य ने यह साबित कर दिया कि सच्ची समाजसेवा तभी संभव है, जब इंसानियत की भावना दिल से जुड़ी हो। संस्था का यह संकल्प है कि आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता करती रहेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करती रहेगी।