संतकबीरनगर। बकरीद त्योहार को देखते हुए थाना धर्मसिंहवा के अंतर्गत पुलिस चौकी बौरब्यास में बृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी मनोज कुमार पटेल के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लोगों से बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। चौकी प्रभारी ने सभी से बकरीद पर्व के अवसर पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।कहा कि पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। चौकी प्रभारी ने लोगों से कहा कि त्योहार पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, कहीं भी गंदगी ना फैलाएं। इस मौके पर दिवान क्यूम अंसारी, कांस्टेबल गोविंद यादव, जगन्नाथ पांडेय,ललकू, मोहम्मद हुसैन, फैयाज अहमद, जवाहर चौरसिया, बबलू साहनी,अमजद, राजदेव राय, कलाम, राजेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।