होली को लेकर थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक संपन्न!

अलीगंज.

आगामी दिवस में होली पर्व और रमजान महीने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई और होली में भाईचारे और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील प्रशासन ने की. रविवार को हुई पीस कमेटी में उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल सीओ सुधांशु शेखर सहित कोतवाली प्रभारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. होली पर्व मनाने और रमजान महीने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा स्थानीय बाजार में हो रही समस्याओ की चर्चा किया गया।

रमजान महीने में सभी मस्जिद और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब बेचने वालों पर करवाई किया जाएगा। होली में हुड़दंग करने वाले शराबी एवं स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है। वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए।

किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही. इस मोके पर प्रदीप गुप्ता सूर्यकांत गुप्ता हारून ऋषिपाल प्रधान जुनैद मियां मोहम्मद ओवैस जीशान शान मोहम्मद शाहिद तमाम हिंदू मुस्लिम भाई मौजूद रहे प्रशासन ने होली व रमजान के पर्व को लेकर शांत व्यवस्था बना रखने की अपील की.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *