बकरीद को लेकर धर्मसिंहवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

संतकबीरनगर।थाना धर्मसिंहवा परिसर में बकरीद को शांति व सौहार्द के साथ मनाने के लिए क्षेत्राधिकारी मेहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक हुई।आगामी त्योहार बकरीद मनाने के लिए धर्मसिंहवा थाना परिसर में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई अध्यक्षता करते हुए मेहदावल क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह राठौर मैं कहां की सभी लोग मिलजुलकर सद्भावपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाएं इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है पूर्व से ही इंटरनेट और मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने लोगो से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की और सब लोगो से यह भी कहा कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं करेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस शांति पूर्वक क़ानून के दायरे में रह कर त्यौहार मनाने में हर संभव मदद करेगी। थानाध्यक्ष ने लोगो से संयम बरतने की अपील भी की।इस दौरान थाना क्षेत्र के मुस्लिम धर्म गुरु,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *