अलीगंज– हापुड में बुजुर्ग एवं महिला अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में अलीगंज बार एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। एसोसियेशन दोषी कर्मियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग को लेकर बीते बारह दिनों से कलमबंद हडताल पर चल रहे है।
बार एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तहसील पहुंचे अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम वेदप्रिय आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हापुड में पुलिस बल द्वारा बुजुर्ग अधिवक्ता एवं महिला अधिवक्ता पर जो कातिलाना हमला किया है इस कृत्य की एसोसियेशन घोर निंदा करता है। इस मामले में दोषियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाए।
अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए और सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए इसके लिए कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि घटना में लिप्त डीएम, एसएसपी, सीओ को निबंबित किया जाए। प्रदेश में जिन अधिवक्ताओं की हत्याएं हुई हैं उनके परिजनों को एक-एक करोड की सहायता उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार अवस्थी, कुमार अवस्थी, अम्बरीष सिंह राठौर, प्रताप सिंह राठौर, अनिल कुमार पालीवाल, दिनेश दीक्षित, रघुनाथ सिंह, सुग्रीव सिंह यादव, आनंद कुमार शाक्य, अशोक कुमार शाक्य, विनोद कुमार सक्सेना, विनय कुमार सिंह, राकेश दीक्षित, संतोष कुमार यादव, कृष्णपाल सिंह यादव, रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, सुधीर प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर