अमरोली रतनपुर के लोग कीचड़ युक्त गंदगी और टूटी सड़क से परेशान

आए दिन स्कूली बच्चे गिरकर होते रहते हैं चुटेल, नहीं कोई सुनवाई

अलीगंज।अलीगंज के आदर्श ग्राम अमरोली रतनपुर के मोहल्ला खेड़ा निवासी वशिंदे काफी परेशान है नलों से निकलने वाला गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रास्तों पर आ जाता है और रास्ते कीचड़ युक्त हो जाते हैं जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

वहीं स्कूली बच्चों को तो और भी परेशानी झेलनी पड़ती है कीचड़ युक्त रास्ते से निकलते समय स्कूली बच्चे के कपड़े गंदे हो जाते है कई बार तो बच्चे गिरकर चुटेल तक हो चुके हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि रास्ते पर हो रहे जल भराव को निकलवाया जाए और पक्का रास्ता कराया जाए।रास्ते में जल भराव होने से बीमारी फैलने की आशंका भी है। ग्राम वासियों ने बताया कि जल भराव की समस्या को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिए आइजीआरएस डाली लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी फेरु सिंह ने बताया यहां जल भराव समस्या होने से ग्राम वासियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। आये दिन बाइक फिसल जाती है जिनके कई बार चोटे आ चुकी है।

सचिन कुमार ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए जिससे स्कूली बच्चों को समस्या ना हो। दो वर्षों से यह समस्या बनी हुई है।

डॉक्टर शमशेर सिंह ने बताया दो वर्षों से गंदगी से होकर निकलना पड़ता है जिसको लेकर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

हृदय राम राजपूत ने बताया की नाली निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है लेकिन कुछ गांव के लोग नाली बनने नहीं दे रहे हैं जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार ने बताया कि मैंने काम चालू करवाया था एस्टीमेट पास हो गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा काम को रुकवा दिया गया जिसकी सूचना अमरोली सचिव को भी दी है नाली के कार्य को रुकवा दिया गया था।एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में आया है मैंने संबंधित कों जल निकासी के लिए निर्देशित किया है जल्दी ही जलभराव समस्या से निजात दिलाई जाएगी ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!