loader image

चोरों की दहशत से लोग परेशान ग्रामीणों ने कर दी युवकों की पिटाई… उग्र भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्सा…

मौके पर सर्किल फ़ोर्स के साथ आलाधिकारी भी रात्रि में पहुँचे…
घटना में

दौड़ाया…फायरिंग से दहशत; तनाव पूर्ण हालात!
पांच नामदर्ज सहित 50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज!जाँच पड़ताल जारी…

अलीगंज!सर्किल के कोतवाली नयागांव थाना क्षेत्र में बीती रात्रि चोरों को समझ कर ग्रामीणों ने दो युवकों को काफ़ी पिटाई कर दिया जिसके बाद मामला बढ़ गया। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया हैं. बताया गया कि दो युवक गांव रात में वहाँ से गुजर रहे थे दोनों युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीट दिया। युवकों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्थिति को काबू किया गया.

कोतवाली नयागांव में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि सराय अग हत में झगड़ा हो रहा हैं उसकी सूचना पर हम लोग वहाँ पर पहुँचे तो देखा कि कि पी. आर. वी की गाड़ी खड़ी हैं अंदर दो लोग बैठे थे ग्रामीणों ने चोर समझ कर मारपीट कर दी ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझ कर पीट दिया। घायल युवकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर 112 पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों की झड़प पुलिसकर्मियों से भी हो गई थी बताया गया है कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया।

सूचना पर कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फायरिंग किए जाने की भी सूचना है। इस दौरान एएसपी राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। समझा बुझाकर मामले को शांत किया. जो चोर थे उनका नाम क्रमशः फईम पुत्र सुवीम निवासी सराय चांदनी थाना नयागांव फिरोज पुत्र नसीम निवासी थाना कल्याण पुर कानपुर बताया गया.

दोनों अलीगंज से आ रहे थे. और मेरे साथ यह घटना घटित हो गयी घायलों से पुलिस ने पूछताछ की बताया गया पुलिस को नाम भी बताये गए स्थानीय पुलिस ने घटना में पथराव करने वाले वीरेश पुत्र अनार सिंह अनुज पुत्र हरी सिंह नायव गौरव संतोष निवासी नयागांव सहित अज्ञात 40 से 50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की. और पुलिस अपनी जाँच पड़ताल से जुटी हुई हैं.

दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *