त्यौहारी में तीन दिवसीय महाशक्ति शंखनाद शिविर हेतु लोगों को किया आमंत्रित

महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

एवं चरित्रवानो का जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। और शहडोल जिला के व्यहारी तहसील के अंतर्गत महू ग्राम में परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के

जिला दमोह, तेंदूखेड़ा

भगवती मानव कल्याण संगठन जिलाध्यक्ष डॉ सुजान के आदेशानुसार तहसील तेंदूखेड़ा के झलौन सेक्टर के अंतर्गत भगवती मानव कल्याण सगठंग के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर जनकपुरा, मगदुपुरा, अंचलपुरा, सेहरी,धनेटामाल, हरदुआ, ससना कला, ससना खुर्द, विसनाखेड़ी, ढाना आदि ग्रामीण क्षेत्र मे जाकर ग्रामो को नशा, माँसाहार मुक्त

सिद्धाश्रम धाम में 22, 23 एवं 24 अक्टूबर 2023 में होने वाले 127 वे महाशक्ति शंखनाद शिविर में नवनिर्वित भव्य चालीसा पाठ मंदिर में 11 दिव्य शक्तियों की स्थापना होनी है। इसी भव्य कार्यक्रम में जाने के लिए लोगो को आमंत्रित करते हुए । जिसमें चन्द्रप्रताप सिंह (सेक्टर प्रभारी), रामशंकर रैकवार ओरियामाल,,मुलाम पटेल, रघुवीर यादव, भोला यादव, महराज सिंह, लक्षमन ठाकुर, सतेंद्र पटेल, अशोक पटेल , आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!