दिव्यांग जन ध्यान दें; जिला में प्रखंड स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन आगामी 11 जनवरी से 27 फरवरी तक किया जाना है।

दिव्यांगता शिविर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रखण्ड स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन आगामी 11 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। साथ ही शहरी क्षेत्र में मानगो में भी दिव्यांगता शिविर प्रस्तावित है। शिविर के सफल आयोजन को लेकर सिविल सर्जन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी शिविरो में अस्थि रोग विशेषज्ञ, ENT रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, विलीनिकल साइकोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार सभी शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया है।

शिविर के स्थान एवं तिथि निम्नवत है-
1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका- 11.01.2025
2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा- 20.01.2025
3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुड़ाबांदा- 24.01.2025
4 अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला- 28.01.2025
5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धालभूमगढ- 05.02.2025
6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी- 10.02.2025
7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया- 13.02.2025
8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम- 17.02.2025
9 गांधी मैदान, मानगो- 21.02.2025
10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरागोड़ा- 24.02.2025
11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया- 27.02.2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *