संतकबीरनगर।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत की ओर से पौधारोपण किया गया। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सेवाइचपार में निर्माणाधीन कार्यालय परिसर में पौधरोपण दौरान ईओ आशुतोष कुमार ओझा ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। स्वच्छ पर्यावरण से ही मानव जीवन की परिकल्पना की जाती है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को पौधे जरूर लगाने चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर बृजेश चंद्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नजमुद्दीन अंसारी,प्रशांत मोहन सहित नगर कर्मचारी आदि मौजूद रहे।