वृक्षारोपण अभियान के तहत अलीगंज क्षेत्र में रोपित किए गए पौधे

विधायक पुत्र ने ढाई हजार पौधे लिए गोद, 1200 पौधे रोपित कर संरक्षित करने का लिया संकल्प

जनजीवन को बचाने के लिएविधायक पुत्र ने ढाई हजार पौधे लिए गोद, 1200 पौधे रोपित कर संरक्षित करने का लिया संकल्प अधिक से अधिक लगाए पौधे, करें देखभाल

अलीगंज विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान के तहत पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए साथ ही संकल्प लिया गया कि जब तक पौधे पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो जाते तब तक इनका ख्याल अपने परिवार की तरह रखना है। अगर वृक्ष है तो जीवन है हम सब को संकल्प लेना है और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना है।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के नगला मई और उभई असद नगर मे वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे रोपित किए गए। जिसमें विधायक पुत्र सूरज राठौड़ द्वारा ढाई हजार पौधों को गोद लिया गया है जिसमे फलदार पौधे जैसे नींबू, आम, कटहल, तथा छायादार वृक्ष पीपल, बरगद तथा अन्य प्रकार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर करीब 1200 पौधे रोपित किए गए। बचे शेष पौधों को जल्द ही रोपित किया जाएगा।

जिनकी देखभाल में स्वयं करूंगा। विधायक पुत्र सूरज राठौर ने कहा कि पेड़ हमारे जन-जीवन का प्रमुख साधन है। पेड़ पौधों को लगाना और इसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी हम सबको लेनी होगी। आज विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों और छायादार पौधे लगाये गये हैं क्यूंकि पर्यावरण में बढ़ रहा प्रदूषण मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है इसीलिए इस बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक मानव का दायित्व है इसीलिए हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहिए।

हमें केवल पौधे लगाने की औपचारिकता नहीं करनी चाहिए बल्कि उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर विधायक पुत्र सूरज राठौर के अलावा सुरजीत कुमार, सुखबीर सिंह, अशोक कुमार, रामबाबू राठौर, बिट्टू राठौर, भानु राठौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *