जमशेदपुर। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का शिलान्यास कर राष्ट्र को किया समर्पित। उक्त अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में माननीय राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ भारतीय रेलवे नेटवर्क की दक्षता और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में व्यापक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे नेटवर्क विश्व स्तर पर सबसे बड़ी व सबसे विकसित प्रणालियों में से एक है जो देश भर में लोगों एवं वस्तुओं के आवागमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे उल्लेखनीय पहलों से रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षा क्षेत्रों और स्टेशन परिसरों की स्वच्छता और कार्यक्षमता में अहम सुधार हुए हैं।माननीय प्रधानमंत्री झारखंड में रेलवे नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। झारखंड में टाटानगर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ जैसी पहल विकसित भारत विकसित भारत @2047 की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विकसित भारत के लिए अन्य योजनाओं यथा- ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘जल जीवन मिशन योजना’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ इत्यादि की शुरुआत की है जिससे लोगों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है।वे इस अवसर पर साउथ ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल टाटा में आयोजित ‘2047 का विकसित भारत विकसित रेल’ विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल महोदय ने अन्नामृत फ़ाउंडेशन में जाकर वहाँ की कार्यप्रणाली को देखा एवं वृक्षारोपण भी किया। बताते चले की उस दौरान जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत बरण महतो; गोविंदपुर, बारीगोड़ा एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन में शामिल हुए। भाजपा गोविंदपुर मंडल अंतर्गत बारीगोड़ा, गोविंदपुर एवं अन्य क्षेत्रों की जनता ने सांसद विद्युत बरण महतो का हार्दिक अभिनंदन कर आभार जताया; कहा आज आपके प्रयास का देन है कि उपरोक्त क्षेत्रों में ROB व RUB का शिलान्यास हो सका।मौके पर सांसद जमशेदपुर विद्युत बरण महतो, DRM अरुण जे राठौर, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, दक्षिण पूर्व रेलवे के पदाधिकारी, कॉर्पोरेट घराने के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं भाजपा के अनेक मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण तथा स्थानीय कनिष्ठ एवं वरिष्ठ निवासियों ने अपनी मौजूदगी दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टला!
बारीगोड़ा में कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी ऊंचाई पर रेलवे द्वारा प्रदत पानी टैंकर (JH 05 DD 0157) के ब्रेक फेल हो जाने के कारण; टैंकर पीछे की ओर लुढ़क कर कार्यक्रम स्थल में 20 फीट अंदर जा घुसा। उक्त स्थल पर कुछ खाली पड़े कुर्सियों ने अपनी जान गंवाकर लोगों की बचाई जान। बताते चले कि जब टैंकर पीछे की ओर गति से लुढ़कने लगा तब वहां पड़े कुर्सियों को तोड़ते हुए कार्यक्रम स्थल के अंदर जा घुसा; कुर्सियों की टूटने की आवाज सुनकर वहां बैठे दर्शक भाग खड़े हुए। इस प्रकार से एक बड़ा अनहोनी टल गया।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।