पीएम रिपोर्ट में छात्रा के गोली से मौत होने की पुष्टि हुई— अलीगंज में छात्रा हत्याकांड का राज दूसरे दिन भी उजागर नही हो सका— पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने में दिन भर जुटी रही नही मिला कोई सबूत!

अलीगंज/एटा। बीते दिवस अलीगंज में जागरण देखने गयी बीए द्वितीय की छात्रा पुनः घर वापिस आयी जब वह घर वापिस आयी तो उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया था।लेकिन हत्या आत्महत्या के बीच अनसुलझी बातें व कोई पुख्ता सबूत घटना के दूसरे दिन तक पुलिस मामले को उजागर नही कर सकी। पुलिस द्वारा घटना को पर्दाफाश करने के लिये लगातार प्रयास कर पूछताछ कर रही है लेकिन सफलता अभी दूर दूर तक नजर नही आ रही है। बताते चले कि अलीगंज कस्वे के मोहल्ला विकास नगर निवासी तनिष्का पुत्री वलबीर सिंह की बेटी का शव घर में मिला जब वह पूरी रात देवी जागरण देखती रही थी जब वह शुक्रवार को सुवह लगभग 5.30बजे घर पर आयी लेकिन उसने मौत को गले लगा लिया।वही तनिष्का के पिता वलबीर सिंह ने अलीगंज पुलिस को बताया कि उसने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वही पुलिस ने मामले को पीएम रिपोर्ट आने तक की बात कही थी अब पीएम रिपोर्ट में छात्रा तनिष्का के माथे पर गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। वही सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर व कोतवाली प्रभारी अरुण पवार गठित पुलिस टीम की मदद से उक्त घटना में साक्ष्य जुटाने में लगे हुए है। शनिवार को अलीगंज सीओ सुधांशू शेखर व कोतवाली प्रभारी अरुण पवार गठित पुलिस टीम ने छात्र तनिष्का की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिये प्रयास किया लगातार परिचितों परिजनों व गांव के लोगों से पूछतांछ की लेकिन कोई ऐसा रहस्य उजागर नही हो सका न ही कोई सबूत मिला कि कुछ मौत की गुत्थी सुलझ सकें। आखिर छात्रा ने स्वयं आत्महत्या की तो स्वयं तमंचे से गोली मार ली जब तमंचे से गोली मारी तो वहः प्रयोग तमंचा कहाँ चला गया। वरहाल पुलिस मामले को खुलासे करने में जुटी है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *