सुर साहित्य परिषद् संस्था की काव्य गोष्ठी दिल्ली में संपन्न

—————————–
*कृष्ण चतुर्वेदी, दिल्ली*
नवयुग समाचार
——————————–
सुर साहित्य परिषद् संस्था के बैनर तले अनुराधा पांडेय के निवास द्वारका,दिल्ली में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका अनुराधा पांडेय जी ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा कवि या कवयित्री शामिल हुए। आमंत्रित कवियों में लक्ष्मी शंकर वाजपेई,अध्यक्ष,जय सिंह आर्य,मुख्य अतिथि,ओम प्रकाश कल्याणे,विशिष्ट अतिथि,कौशल सोनी फरहत,विशिष्ट अतिथि

डॉ संजय जैन,संस्थापक/(अध्यक्ष)-सुर साहित्य परिषद्
सोनिया सोनम अक्स (उपाध्यक्ष),उर्वी ऊदल (महासचिव), सत्यम भास्कर(उप सचिव),अनुराधा पाण्डेय(कोषाध्यक्ष),सीमा रंगा इन्द्रा (मीडिया प्रभारी),विकास कुमार मिश्र, राज रानी भल्ला ,डॉ नाथूलाल, डॉ वर्षा सिंह शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी ने की और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में ओम प्रकाश कल्याणे शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ सभी सम्मानित साहित्यकारों की पावन उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। डॉ वर्षा सिंह ने मां सरस्वती की वंदना करके कार्यक्रम का शानदार आगाज किया तत्पश्चात संस्था की तरफ से सभी आमंत्रित कवियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शानदार आगाज डॉ नाथूलाल ने अपनी शानदार रचनाओं से किया। अपने शानदार संचालन से डॉ संजय जैन ने कार्यक्रम को बहुत सफल बनाया।सभी कवियों ने देशभक्ति पर शानदार प्रस्तुति दी।संस्था की तरफ से संस्था की उपाध्यक्ष सोनिया सोनम अक्स ने सभी सम्मानित साहित्यकारों के प्रति आभार प्रकट किया। एक शानदार और यादगार काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *