अलीगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना
अलीगंज एटा पर पंजीकृत मुकदमा 173 / 2025 धारा 191 (२) 191(3 )19०/ 10१बीएस एवं 7 सी एल ए एक्ट की घटना में वांछित चल रहा नामजद अभियुक्त छलिया पुत्र गुलाब उर्फ अजमेरी निवासी चमन नगरिया डेरा बंजारा थाना अलीगंज जनपद एटा को मुखिवर खास की सूचना पर दुकान गोदाम वैष्णो ट्रेडर्स मैनपुरी रोड के पास दिनांक 27.8.2025 को समय करीब 10-50 बजे मय एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बर नाजायज के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
बताते चलें उक्त छलिया पर विभिन्न थानों में 41 मुकदमे दर्ज हैं । जिसमे जनपद एटा के 19 मुकदमे जनपद कन्नौज में एक मैनपुरी में 6 जनपद इटावा में पांच जनपद कासगंज में 10 मुकदमे दर्ज हैं ।उक्त छलिया को अलीगंज प्रभारी निरीक्षक निर्दोष कुमार सेंगर के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार एस आई रितेश कुमार दुबे एव लवनीश चौधरी गौरव सिंह आदिने वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश