– एटीएम काटकर चोर कितना कैश ले गए ,बैंक अभी तक नहीं दे पाया इसकी जानकारी
– तलाश में जुटी पुलिस को अभी तक नहीं मिला एटीएम काट कर नगदी के साथ फरार हुए चोरों का सुराग
सुनील बाजपेई
कानपुर। कानपुर में आजकल बैंक एटीएम काट कर नगदी चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय है। उसने फील खाना थाना क्षेत्र में एटीएम काटने की घटना को अंजाम देकर पुलिस में हड़कंप मचा दिया। समाचार लिखे जाने तक बैंक प्रबंधन या जानकारी नहीं दे सका है कि बदमाश कितनी नगदी ले गए हैं। वहीं पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश भी कर रही हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
फीलखाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को अपना शिकार बनायालड़की है शालिनी। घटना की जानकारी आज रविवार की सुबह तब हुई जब लोग पैसा निकालने पहुंचे।
जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद बैंक प्रबंधन के लोग भी पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब एटीएम काटने वाले गिरोह का सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी है। वहीं बैंक प्रबंधन ने आशंका जताई है कि एटीएम में रखा कैश शातिर चोर उड़ा ले गए हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर एटीएम काटकर रुपए उड़ाने वाला गिरोह कितनी रकम ले गया है।
जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने कितने रुपए एटीएम को काटकर चोरी किए गए हैं यह जानकारी नहीं दे सका है। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से पुलिस एटीएम काटने वाले गिरोह की तलाश में जुटी है।