सोना के जेवरात, पाँच लाख चार हजार सौ रूपये व अन्य सामान बरामद
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी
अलीगंज। थाना अलीगंज पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए करीब 32 लाख रुपये की ज्वैलरी व 504100 रुपये सहित दो अभियुक्तों गिऱफ्तार किये है।
थाना अलीगंज के मोहल्ला राधा कृष्ण निवासी अमित कुमार पुत्र मुन्नालाल हाल नें थाना अलीगंज पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि अपने परिवार के साथ अपने गांव इकौरी थाना नयागांव गया था तभी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी के मकान का ताला तोडकर सोने व चांदी के आभूषण व रुपये चोरी कर लिए हैं।
थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए दो अभियुक्तों शिवा पुत्र रामू और अरविंद कुमार पुत्र अजय पाल निवासीगण मोहल्ला राधा कृष्ण कस्बा व थाना अलीगंज को नगला पडाव बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है साथ ही प्रकाश में आए अन्य फरार अभियुक्त रजत पुत्र संजीव निवासी मोहल्ला राधाकृष्ण कस्बा व थाना अलीगंज, नितेश पुत्र संजीव निवासी भरा पूरा थाना अलीगंज की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है।
वही थाना पुलिस को 4 चूड़ी (पीली धातु), 1 रानी हार पीली धातू, 2 जोड़ी झाले पीली धातु, 1 कंठी पीली धातु, 1 छोटा हार पीली धातु, 1 बड़ा हार पीली धातु, पाँच लाख चार हजार सौ रूपये, 1 चमड़े का ब्रीफकेश टुटा-फटा, एक थैला गुलाबी व गोल्डन रंग का, छोटे बड़े चमड़े व कपडे के 6 पर्स, व एक बाली डिब्बा ज्वैलरी का, 10 चेक बुक व 2 बैंक की पासबुक व 1 एटीएम कार्ड व आधार कार्ड बरामद किये। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षकअवधेश कुमार, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव सिंह, कांस्टेबल भूपेश कुमार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम, प्रभारी स्वाट मय टीम मौजूद रही।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश