थाना नानपारा में वांछित अभियुक्तों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली

बहराइच

आज दिनाँक 21.09.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली नानपारा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की उनके थाने क्षेत्र के वांछित अभियुक्त मु0अ0स0 -455/2025 धारा 325 बीएनएस, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/5(a)/8 गोवध निवारण अधिनियम से कहीं भागने की फिराक में है, शीघ्रता की जाए तो पकड़े जा सकते है,

इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुए, की सामने से एक मोटर साइकिल से दो लोग आते दिखाई दिये, जिनको रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो ने पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस बल हिकमत अमली से बाल बाल बचा ।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल से गिर गए और कराहने की आवाज आने लगी पास जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति के बाये पैर के नीचे गोली लगने से घायल हो गया था, जिसको गिरफ्तार कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम वसीम पुत्र जहरुद्दीन निवासी जमई पुरवा दाख़िला गिरधरपुर थाना नानपारा बताया व दूसरे ने अपना नाम खुदाबख्श पुत्र मसूद निवासी खजुहा थाना रामगांव जनपद बहराइच बताया, ।

जामा तलाशी से अभियुक्त वसीम के पास से 01 तमंचा 315 बोर और तमंचे की नाल में फसा खोखा कारतूस बरामद हुआ और अभियुक्त ख़ुदाबख़्श के पास से एक मोटर साइकिल और दो अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को सीएससी नानपारा उपचार हेतु भेजा गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *