एक सप्ताह से भैंस चोर व अन्य घटनाओ को लेकर हो रही थी अफवाह.
मौके पर अलीगंज सीओ ने भी की जाँच पड़ताल!
अलीगंज/एटा!अलीगंज सर्किल के कोतवाली राजा का रामपुर कसवे में चोरों को लेकर अफवाहों का बाजार काफ़ी गर्म था. पिछले एक सप्ताह से कुछ ऐसी अफवाह फेल रही थी कि कसवे में खुले आम चोर किस्म के लोग घूमते हैं. कुछ लोग जो देखते हैं वही इस घटना को बताते हैं लेकिन हकीकत क्या हैं?सूत्रों का कहना हैं कि घटना तो घटित हुई हैं. लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी कितनी हैं वही जाने.

ऐसा ही मामला कस्वा राजा का रामपुर के मोहल्ला मालियान में बीती मंगलवार को समय लगभग 8 बजे के आसपास देखने को मिला. बताया गया कि मोहल्ला मालियान में कुछ लोगों की भैंस व अन्य जानवरो को दिन में सड़क के किनारे बांध दिया जाता हैं. और देर शाम तक बंधी रहती हैं. बताते चले कि रमेश पुत्र गेंदालाल निवासी मोहल्ला मालियान की भैंस बंधी हुई थी.
तभी कोई व्यक्ति भैंस के पास पहुँच गया भैंस के पास खड़ा देख लोग चोर चोर कहकर चिल्लाने लगे और वह अँधेरे में भागने लगा. हालांकि समय ज्यादा नहीं हुआ था गली में काफ़ी चहल पहल थी और लोग उसका पीछा करने लगे. वाद में वह फिर दुवारा आया और लोगों ने पकड़ लिया ज़ब देखा तो वह कसवे का ही मोहल्ला मालियान निवासी जितेंद्र पुत्र राकेश का था. ज़ब तक स्थानीय पुलिस मौके पर आयी तब तक जितेंद्र व उसका पिता राकेश घर से भाग गया.

वही उक्त घटना से संबंधित बीडीओ भी सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी के वाद अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने भी घटना स्थल का वारीकी से निरीक्षण किया. कुछ लोगों से उक्त घटना के बारे में जाँच पड़ताल की. वही उक्त घटना से संबधित कोतवाली राजा का रामपुर में किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं पहुंची.
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश