-3 लेयर सिक्योरिटी प्रॉसेस पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी को दिया प्रवेश
– कलवा तक उतरवाया और फिंगरप्रिंट भी किया स्कैन
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां पांचवें दिन शनिवार को गहन तलाशी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई।
इसके लिए यहां दोनों पालियों में मिलाकर 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने थे। जोकि दो दिनों से विभिन्न जिलों से कानपुर पहुंचे। केंद्र के अंदर जाने से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग भी की गई।
परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सेंटरों की निगरानी सीसीटीवी से की जाती रही। इसके लिए केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक कैमरे लगाए गए थे। कानपुर में कुल 69 सेंटर बनाए गए हैं। यह सभी सेंटरों सीसीटीवी से लैस रहे। हर सेंटर में एक इंस्पेक्टर और दो से तीन दरोगा और सिपाही तैनात रहा।
इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों के एक-एक सामान की जांच की। सेंटर के बाहर कलावा तक उतरवा दिया। सेंटर के अंदर पहुंचने पर सबसे पहले फिंगर प्रिंट स्कैन किया गया। 3 लेयर सिक्योरिटी प्रॉसेस पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी को कक्ष में प्रवेश दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी इन सभी परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण लगातार करते हुए नजर आए।
अवगत कराते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में गहन तलाशी और सुरक्षा भी परिणाम दायक साबित हुई ,जिसके फलस्वरूप अनुचित तरीके से परीक्षा में शामिल होने वालों के साथ ही कई साल्वर भी पकड़े गए।