सुनील बाजपेई।
कानपुर | यहां एक दरोगा की डीपी लगे मोबाइल से युवती को अश्लील मैसेज भेजे जाने के मामले मेंपुलिस एक युवक की तलाश कर रही है । यह मामला विद्युत थाना क्षेत्र का है जहां दरोगा की डीपी लगा एक अश्लील मैसेज चांदनी (नाम काल्पनिक ) नामक युवती को आया | इसके मामले में पुलिस ने संबंधित योग की तलाश शुरू कर दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुधार नहीं मिल पाया है |
इसकी जानकारी तब हुई जब मां के साथ चौकी पहुंची 11वीं की छात्रा ने बताया कि दारोगा की डीपी लगे वाट्सएप नंबरों से उसके मोबाइल पर संदेश भेजकर चौकी आकर मिलने का दबाव डाला जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि मुकदमा दर्ज है इसलिए जेल भेज दिया जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक वाट्सएप नंबर के डीपी में दारोगा की वर्दी पहने किसी युवक की फोटो लगी हुई है। छात्रा और उसकी मां लिखित प्रार्थना लेकर चौकी पहुंची पहले चौकी में मौजूद सिपाही रमेश को पूरी बात बताई। सिपाही ने छात्रा की मां के मोबाइल से तंग करने वाले युवक को फोन किया और पूछताछ की। सिपाही ने युवक का नाम और पता पूछा तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद इस शिकायत पर टिकरा चौकी में तैनात दारोगा ने कार्रवाई के स्थान पर छात्रा से मोबाइल नंबर बदल देने की सलाह दी। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ पकड़ा तो पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ हीसंबंधित युवक की तलाश कर रही है | लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।