थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, 02 नफर अभियुक्तगणो को अलग अलग स्थान से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण साथ गिरफ्तार

एटा~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, 02 नफर अभियुक्तगणो को अलग अलग स्थान से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 334/2023 धारा 60/60(2) EX ACT व मु0अ0स0 335/2023 धारा 60 EX ACT मे पंजीकृत कराये गये।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय अलीगंज श्री सुधांशु शेखर के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगणो को अलग अलग स्थानो से मय 10-10 लीटर कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी……..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा ग्राम टपुआ मे अलग अलग स्थानो से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ *अभियुक्तगण 1. सतेन्द्र उर्फ पैचू पुत्र श्रीनिवास निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा 2. शिवदेश उर्फ देवराज उर्फ पप्पू पुत्र दलवीर सिंह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा* को मुखबिर खास की सूचना पर अलग अलग स्थान नगला लछी स्टेडियम के पास से व अभियुक्त के मकान ग्राम टपुआ से गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर लहन नष्ट की गयी। उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरुद्द मु0अ0स0 334/2023 धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 बनाम सतेन्द्र उर्फ पैचू उपरोक्त व मु0अ0सं0 335/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम शिवदेश उर्फ देवराज उपरोक्त पंजीकृत किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.सतेन्द्र उर्फ पैचू पुत्र श्रीनिवास निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा उम्र करीब 40 वर्ष
2.शिवदेश उर्फ देवराज उर्फ पप्पू पुत्र दलवीर सिंह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा उम्र करीब 38 वर्ष

शराब बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगणो से 10-10 ( कुल 20 लीटर) लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व शराब बनाने के उपकरण

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1.प्रभारी निरीक्षक अरुण पंवार
2.उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार
3.उ0नि0 श्री नेत्रपाल गौतम
4.का0 1339 अजय कुमार
5.है0का0 535 सुशील कुमार
6.का0 826 धर्मेन्द्र सिंह
7.का0 851 नकुल कुमार
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *