साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदक रज्जब अली पुत्र फकरुद्दीन निवासी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के द्वारा दिनाँक 20/10/2025 को फर्जी वेब साइट एमाजॉन से आनलाइन शापिंग किया गया जिस साइबर फ्राडस्टर द्वारा आवेदक की बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी प्राप्त कर बिना उसकी जानकारी के 150000.00 रुपये उसके बैंक खाते से काट लिये गये थे ।

साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (1930) पर आवेदक की शिकायत संख्या 33110250147544 दर्ज करायी गयी थी जिसके क्रम में आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 150000.00 रु0 होल्ड हो गयी ।
मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना स्थानीय पर कार्यरत साइबर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए आप महोदय के निर्देशन में कार्य सरकार करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 150000.00 रुपया उसके बैंक खाते में वापस कराया गया । जिस पर आवेदक द्वारा साइबर पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
