
संतकबीरनगर।शुक्रवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सरस्वती विद्या मन्दिर खलीलाबाद की छात्राओं द्वारा संतकबीरनगर पुलिस को राखी बांधी, पुलिस द्वारा उपहार प्रदान करने के साथ साथ जनपद की महिलाओं / छात्राओं व युवतियों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । इस अवसर पर पुलिस द्वारा छात्राओं को रक्षाबंधन के महत्व और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के बारे में बताया गया तथा रक्षाबंधन का त्योहार हमें भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन की याद दिलाता है । संतकबीरनगर पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है तथा छात्राओं को अपने सपनों को पूरा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार,व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।