संतकबीरनगर।राष्ट्रीय पल्स पोलियों दिवस के अवसर पर रविवार को मदरसा दारूल उलूम अहमदिया मेराजुल उलूम धर्मसिंहवा के बच्चों द्वारा सुबह कस्बे में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली मदरसे से निकल कर मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए मदरसा परिसर में समाप्त हो गई। बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थी बच्चों ने दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार ,अब हमने ठाना है, पोलियो दूर भगाना है, जब आये पोलियो की बारी, माता-पिता की ये जिम्मेदारी आदि नारे लगाते हुए कस्बे का भ्रमण किया।अभियान में मदरसा के अब्दुल कय्यूम,जुबेर अहमद, मोहम्मद अहमद,इम्तियाज अहमद, पीर मोहम्मद आदि शामिल हुए। राष्ट्रीय पल्स पोलियों दिवस के अवसर पर बूथों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई गई वहीं सोमवार से दवा पिलाने के लिए टीमें घर-घर पहुंचेंगी।