तरसौंल रजबाहा की सी सी लाइनिंग बनाने में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग तराई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

पटरी बनने के पहले आई दरारें रिसेगा पानी भरेगे किसानों के खेत फसलें होगी स्वाहा

मोनू शर्मा,

माधौगढ (जालौन )नहर विभाग के तरसौर रजबहा में हो रही सीसी लाइनिंग में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । मानकों का किसी तरह से पालन नही किया जा रहा है.

तहसील के बेनीपुरा से बुढनपुरा सुरावली होते हुए गोहन की तरफ तरसौंल रजबहा पर बन रही पटरी मानकों के अभाव में चटक और दरक रही है .जो कि सरकारी धन का बंदर बाँट कर अधिकारियों के कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन तरसौर रजबहा.किसान सीताराम का कहना है कि सीसी लाइनिंग माधोगढ़ तहसील के बुढनपुरा के करीब हो रहा मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है

सीसी लाइनिंग में सीमेंट की जगह हो रहा डस्ट एवं फ़टी पॉलीथिन का उपयोग सीसी लाइनिंग पर तराई न होने पर शुरु में ही कई जगह पर पड़ी दरारे किसान राजू यागिक का कहना है अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से घटिया निर्माण हो रहा है .

किसान रामकुमार का कहना है कि घटिया निर्माण कर जिम्मेदार कर रहे खानापूर्ति तरसौर रजबहा के सीपेज़ की बजह से किसानों का होता है प्रतिबर्ष लाखों का नुकसान घटिया निर्माण से क्या किसानों का हो पायेगा भला .किसान शिवकुमार का कहना है कि

जालौन जिले के माधौगढ़ तहसील से मात्र 3 किमी दूर बुढनपुरा के पास नहर से निकली तरसौंल रजबहा में पटरी बनाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । किसान अमर सिंह का कहना है कि किसानों के बडे प्रयास के बाद उक्त रजबाहा की पटरी पक्की बनवाने के स्वीकृति

मिली थी कि किसानों की फसलें नष्ट न हो किसानों का कोई नुक्सान न हो इसलिए पहल की गई थी। पर यह पहल से किसानों में विशेष ऊर्जा आई थी लेकिन जब किसानों ने देखा कि रजबाहा की पटरी निर्माण कार्य में मानकों को दर निकार किया जा रहा है तो उनका गुस्सा उबरकर सामने आ गया है । .

किसान कमलेश ने बताया कि सी सी लाइनिंग की बोरा डालकर तराई होनी चाहिए लेकिन ठेकेदार के द्वारा अधिकतर जगहों पर बोरा डालकर नहीं की जा रही तराई किसानों की मांग है कि जिले के अधिकारी मामले को संज्ञान लेकर रजबहा की पटरी को मानक के अनुरूप बनाया जाये!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!