सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत ‘धालभूमगढ़’ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार से वार्ता कर वन विभाग की अनापत्ति के लिए वार्ता की।
अब तक का मामला :-
@ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए लगभग सौ करोड़ रुपये आवंटित कर चुके हैं।
@ उक्त एयरपोर्ट की स्वीकृति के बाद जनवरी 2019 में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
@ एलिफेंट कॉरिडोर का हवाला देकर एयरपोर्ट का काम रूका।
@ अब राज्य सरकार से वन विभाग की अनापत्ति का इंतजार।
उल्लेखनीय है की गत दिनों सांसद श्री महतो ने एयरपोर्ट के मामला को लोकसभा में उठाया था। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था कि आज तक जिस एलिफेंट कॉरिडोर का हवाला देकर एयरपोर्ट का काम रोका गया है वहां पर किसी ने आज तक हाथी का विचरण नहीं देखा। आज सांसद श्री महतो ने केंद्रीय मंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि संपूर्ण कोल्हान क्षेत्र एवं बंगाल सहित उड़ीसा के लिए यहां पर एयरपोर्ट का निर्माण वरदान साबित होगा। अतः स्वयं इस मामले में पहल कर राज्य सरकार से वार्ता कर इसका मार्ग प्रशस्त करें।