छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर बताया मतदान करने का महत्व
जीडी इंटरनेशनल, आरडी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज के छात्रों ने किया प्रतिभाग
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज के जीडी इंटरनेशनल स्कूल में मतदान जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे जीडी इंटरनेशनल स्कूल, आरडी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे भाग लिया। प्रतियोगता का आयोजन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार द्वारा आयोजित किया गया।
मतदान जागरूकता अभियान के तहत जहां छात्र-छात्राओं नें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के आयोजन मे प्रतिभाग कर अपना अपना हुनर प्रदर्शित किया और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बताया कि हर एक वोट कितना महत्वपूर्ण है। मतदान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और अधिकार है। सशक्त लोकतंत्र में एक- एक वोट का महत्व है, जिससे देश की दशा और दिशा का निर्धारण होता है। छात्राओं ने अलग-अलग तरीके से आकर्षक पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया और पोस्टरों के माध्यम से छात्राओं ने मतदान करने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीडी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा व्याख्या पाण्डेय, द्वितीय स्थान जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की छात्रा सलोनी तथा तृतीय स्थान आरडी इंटर कॉलेज अलीगंज की छात्रा समीक्षा मिश्रा ने प्राप्त किया जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालाय की प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव, उप प्रबंधक यश कुमार, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह तथा विद्यालय के सभी अध्यापकगण दीपक कुमार, विनय गुप्ता, अभय चौहान, ललित पाठक, अभयदीप, विजय बहादुर, सुमित सक्सेना, नीलम सिंह, अंशू सिंह, ज्योति गुप्ता, विकास गुप्ता,आशीष, अभिषेक गंगवार, कुलदीप, वरुण शुक्ला, अंकित कुमार व अन्य सभी शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश