अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन

संतकबीरनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 22,23 व 24 नवम्बर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन खलीलाबाद स्थित हीरालाल रामनिवास स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में किया गया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीन दिवसीय आयोजन के दौरान देश के प्रत्येक क्षेत्र से विद्यार्थी अधिवेशन का हिस्सा बनने गोरखपुर पहुंचेंगे। अभाविप के नगर अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा ने कहा कि नवम्बर माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए समूचे देश भर से प्रतिनिधि गोरखपुर में आयेंगे। डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले प्रतिनिधि अभाविप की आगामी कार्ययोजना को साकार रूप प्रदान करेंगे। अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि अभाविप के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे संगठन के 7 दशकों की संगठनात्मक गौरवशाली यात्रा के विभिन्न चरणों से छात्रों को परिचित कराने शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में हुए आंदोलनों में विद्यार्थी परिषद के योगदान, देश के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग ले रही छात्रशक्ति द्वारा देश की अनेकता में एकता का स्वरूप दिखाई देगा।अभाविप के जिला संगठन मंत्री आलोक मिश्र ने कहा कि गोरखपुर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में वर्तमान की शिक्षा क्षेत्र की परिवर्तनकारी स्थितियों सहित समाज, युवाओं व शिक्षा संबंधी विषयों को प्रमुखता से रेखांकित करने वाला होगा। इस अवसर पर मारुति नंदन पाठक, रवि शंकर सिंह, आलोक राय, सहित अनोको छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *