अलीगंज-सनातन धर्म जन जागरण के लिए रामधुन प्रभात फेरी रविवार को कथा वाचक मनोज जी महाराज के सानिध्य में सुबह 5 बजे से अलीगंज में निकाली जाएगी।कार्यक्रम के संयोजक* अजयपाल सिंह(बंटी ठाकुर)ने बताया कि प्रभात फेरी रविवार सुबह 5:00 बजे रघुनाथ कृपा भवन शुरू होकर नई सब्जी मंडी होते हुए विधायक निवास, डाक बंगला से होती हुई वापस रघुनाथ कृपा भवन पर समाप्त होगी।
*प्रभात फेरी में मुख्य रूप से विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,चेयरमैन सुनीता संदीप गुप्ता,चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता (बॉबी सहित तमाम गण मान्य लोग प्रभात फेरी में मौजूद रहेंगे*
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश