हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन
अलीगंज। अलीगंज के ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ अध्यक्ष संगठन के प्रधानों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर बीडीओ से वार्ता की। वार्ता के दौरान बीडीओ ने कार्य योजनाओं के अंतर्गत एस्टीमेट के आधार पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
अलीगंज ब्लॉक सभागार में प्रधान संगठन के प्रधानों ने बीडीओ से वार्ता की। जिस दौरान प्रधानो ने समस्याओं को रखा और बताया कि मनरेगा के कार्यों का भुगतान विलम्ब से किया जा रहा है। मास्टर रोल डिले हो रहा है आवासों के लेवर को पैसे नहीं दिए जा रहे हैं मनरेगा का कार्य धीमी गति से हो रहा है जो नहीं होना चाहिए। तकनीकी सहायकों द्वारा ढलाई वर्ती जा रही है। बीडीओ गोपाल गोयल ने वार्ता के दौरान प्रधानों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपके जो नियम है उसे नियम के आधार पर अपने कार्य योजना बनाएं और उसका एस्टीमेट बनाकर मुझे दे भुगतान होगा।
प्रधान अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बताया कि मनरेगा के कार्य को लेकर बीडीओ डियो से वार्ता की गई जो आवासों के लिए मास्टर रोल डिले हो रहा है उसे अवगत कराया। विकास कार्य में पूरी तरह से सहयोग करने का शासन दिया है।
बीडीओ गोपाल गोयल ने बताया कि प्रधान संघ ने बैठक की उसमें मनरेगा कार्य का भुगतान क्यों नहीं हो पा रहा है मटेरियल का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है उनका जवाब दिया और कहां की अपने नियम को फॉलो करते हुए अपना कार्य करें अपनी कार्य योजना बनाई तकनीकी सहायकों से एस्टीमेट बनाएं और मुझे बताएं समय से भुगतान होगा एस्टीमेट बनाकर तैयार हो गया है और काम भी चल रहे हैं जब तक मुझे समस्या से अवगत नहीं कराया जायेगा टी समस्या का निराकरण कैसे किया जाएगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश