नवनिर्वाचित मंदिर में की गई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, प्रसाद वितरण

ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरके श्रद्धालु, जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

अलीगंज बुधवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में निर्वाचित श्री पशुपतिनाथ जी मंदिर का भव्य शुभारम्भ कर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की गई। जनपद के परसोंन स्थित महादेव मंदिर पर सभी श्रद्धालुओं नें पूजा अर्चना की। ढोल नगाड़ों की धुन पर भक्तगढ़ झूमते हुए नजर आए और जमकर अमीर गुलाल उड़ाया। हवन यज्ञ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में श्री पशुपतिनाथ जी मंदिर का निर्माण किया गया। शिवजी की प्रेरणा से इस मंदिर का निर्माण निवर्तमान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह व पशु पालन विभाग के परिवार के सहयोग से कराया कराया गया।नव निर्वाचित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्तियों की स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर को ग़ुलाल उड़ाया। जजमान वैभव द्विवेदी नें वैदिक मंत्रो के साथ हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा कराई और मूर्तियों को मंदिर में विराजमान किया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर जय शिव के जयघोष लगाए।

निवर्तमान डॉ अनिल कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नें मूर्ति स्थापना समारोह में कहा कि भगवान सदैव हमें सामाजिक समरसता, भाईचारा, जीवदया आदि का संदेश देते रहे है। हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर केवल माता-पिता, गुरु एवं जीव की सेवा करना चाहिए। बल्कि समाज में आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी आगे रहना चाहिए। बेजुबान जानवरों का सहारा बनें।

इस अवसर परनिवर्तमान सीवीओ डॉ अनिल कुमार के साथ एडीजी डॉ प्रमोद कुमार, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, सीडीओ, नवनिर्वाचित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राम वृक्ष राम, निवर्तमान सीवीओ नीरज शुक्ला, उप पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रभात कुमार गुप्ता, उप पशु चिकित्साधिकारी रीता रानी, सहित समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *