नवयुग समाचार
बांगरमऊ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जेठ माह के प्रति मंगलवार को ग्राम कछियन पुरवा मजरा साईपुर सागौडा में बजरंगबली जी के मंदिर पर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें मुख्य युवा समाज सेवी प्रद्युम्न पाल मनीष पाल अनुरुद्ध कुमार पंकज कुमार पाल पवन कुशवाहा मुकेश कमलेश बाबू अनूप पाल आदि लोग मौजूद रहे यह कार्यक्रम हाल साल की भाती इस साल भी बड़े ही धूम धाम से किया गया जिसमे छेत्र से आने जाने वाले भक्तो ने मंदिर पर आ श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण के भागीदार बने गांव के सभी छोटे-बड़े बन्दुओ ने प्रसाद वितरण में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।