रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद बहराइच में  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर डॉ0 के0 एस0 प्रताप कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 की तैयारियों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी तथा सम्बन्धित को को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक 25.02.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद बहराइच में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर डॉ0 के0 एस0 प्रताप कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 की तैयारियों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी बैठक के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु आने वाले पुलिस बल के ठहरने, बिजली, जनरेटर एवं मूल भूत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये मूलभूत सुविधाओं को समय से दुरुस्त करा लिया जाये जिससे उनको कोई भी समस्या ना हो सके ।

संवेदनशील व अतिसंवेदनशी मतदान केन्दों का चिन्हीकरण कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों में निकट भविष्य में अर्ध सैनिक बलों के साथ रूट मार्च कराया जाए । जिन स्थानों पर शान्ति व्यवस्था वाधित होने की सम्भावना हो ऐसे स्थानों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।

विगत विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभावार निर्वाचन के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद मे घटित अपराधों यथा-हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि से सम्बन्धित प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी करते हुये समय से गवाहों के मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये । थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा उनके विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही की जाये । प्रत्येक थाना क्षेत्र के वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये|

सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली सूचनाओं / घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए । जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गस्त करायी जाये तथा दिन के दौरान भी भ्रमणशील रहते हुये क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये । लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में उपलब्ध जनशक्ति व शस्त्रों की उपलब्धता का आंकलन कर लिया जाये तथा शस्त्रों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कर ली जाये । कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृण रखने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों के धर्माचार्यों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की जाय़े तथा आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की जाये|

अऩ्तर्राष्ट्रीय सीमा प्रभावित थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये तथा साथ सीमा क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखी जाये , सीमा से प्रभावित थाना क्षेत्र के समस्त प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गस्त करायी जाये तथा दिन के दौरान भी भ्रमणशील रहते हुये क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये जिससे सीमा पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियाँ ना हो सके । पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ संवाद स्थापित कर संचार योजनाओं व आवश्यक सुरक्षा प्रबन्धों पर चर्चा करते हुये सीमा पर अवैध तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की सुनिश्चित की जाये । जिससे लोकसभा चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराया जा सके ।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला ,अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!