संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों/आयोजनों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ विशेष रूप से महापुरूषों के प्रतिमाओं की रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई करा ली जाए। अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बंधित जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे जो दायित्व सौपे जा रहें हैं, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08.15 बजे प्रभात फेरी, 08.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, 09.15 बजे वृक्षारोपण, 09.30 से 11.30 बजे तक पुलिस परेड, 10 बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण 1.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने गणतंत्र दिवस को राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने की अपील करते हुये कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि झण्डा साफ सुथरा हो, निर्धारित आकार का हो एवं झण्डे को सीधा फरहाया जाये, जिसमें सबसे ऊपर केशरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरा रंग रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, एसडीएम धनघटा अरुण वर्मा, एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सदर जनार्दन, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीशचन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, संत हरि कृष्णदास शास्त्रि, अरविन्द दास शास्त्रि, सभासद अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।