भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर साकची अमानत रोड स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी। मौके पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा अधिकार, हमारे कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियों को दर्शाता है। यह एक ऐसा उत्सव है जो सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता के शानदार प्रदर्शन से परे है। साथ ही उन्होंने देश के प्रति प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार बनने और राष्ट्र पहले की भावना रखने की बात कही। उक्त अवसर पर उन्होंने सभी को लड्डू से मुंह मीठा कराते हुए कहा कि हमें अपने प्रेस क्लब और अपने पत्रकार साथियों के मजबूती के लिए बहुत कुछ करना है। मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, वरीय पत्रकार कुलविंदर सिंह, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, श्याम झा, श्याम कुमार, सहायक सचिव अमित तिवारी, उत्तम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, डॉ मिथिलेश चौबे, रघुवंशमणि सिंह, रवि कुमार, रवि झा, अनवर शरीफ, अशोक झा, जितेंद्र कुमार, शशिभूषण, मनप्रीत सिंह, सुनील आनंद, स्मिता कुमारी, निखिल सिन्हा, निर्मल प्रसाद, गौतम झा, राहुल सिंह तोमर, धनंजय कुमार व अन्य मौजूद थे।