जमशेदपुर। जुगसलाई सबडिवीजन क्षेत्र के एसडीओ देवाशीष पात्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को
विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, जुगसलाई के अंतर्गत 11 kV स्टेशन रोड फीडर में लाइन के आस-पास स्थित पेड़ के डालियों का कटाई-छटाई एवं लाइन, ट्रांसफॉर्मर आदि का निवारक रखरखाव (preventive maintenance) का काम किया जाएगा। उक्त मेंटेनेंस के कार्य को लेकर संबंधित फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि जुगसलाई क्षेत्र के घोड़ा चौक, स्टेशन रोड, जुगसलाई व अन्य क्षेत्र इस कार्य को लेकर प्रभावित रहेंगे। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उपभोक्ताओं को हुए सुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।