परिषदीय विद्यालय के विलय के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ

बहराइच। प्रदेश के बंद किए जा रहे विद्यालय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरण बद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
के प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय के क्रम में जनपद बहराइच ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री को निर्देश जारी किए है। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन ,एक्स पर जागरूकता अभियान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है।


संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने बताया कि पेयरिंग के नाम पर प्रदेश के हजारों विद्यालय को बंद किया जा रहा। प्रदेश के 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को सरप्लस घोषित करके प्रधानाध्यापक के पद को समाप्त कर दिया गया है।इसके पहले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक को मर्ज करके शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के हजारों पद समाप्त किए जा चुके है।

संघ के जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय के विलय से बच्चों के लिए विद्यालय की दूरी अधिक होगी वही प्रदेश के हजारों रसोइयाँ के नौकरी समाप्त होगी।खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जबरन दबाव डाल कर विद्यालय के विलय के लिए सहमति पत्र लिखकर देने का दबाव बना रहे।

जनपद के सभी ब्लॉक में विद्यालय 30 जून को मर्ज होने वाले सभी विद्यालय के ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति, अभिभावकों व संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया है तथा विद्यालय बंद किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया है।

संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के निर्णय के अनुसार 3 व 4 जुलाई को अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ग्राम प्रधान अभिभावकों व रसोइयों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। 6 जुलाई को एक्स पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 8 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद भी अगर विद्यालय मर्जर नहीं रुका तो प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार अगली घोषणा की जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी व संयुक्त मंत्री मोहम्मद अदीब ने भी विद्यालय बंद किए जाने का विरोध किया।

विजय कुमार उपाध्याय
जिलामंत्री
प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *