बालपुर में कूड़े-कचरे और जलभराव की समस्या,लोगों को परेशानी

कर्नलगंज,गोंडा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ अन्तर्गत बालपुर हजारी ग्राम पंचायत स्थित बालपुर बाजार इन दिनों कूड़े-कचरे के ढेर और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यहाँ की गलियों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध और गंदगी का माहौल बना हुआ है।

नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण वे कचरे और मलबे से चोक हो गई हैं, जिससे बरसाती पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। इससे न केवल आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि मच्छरों और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दुकानदारों और राहगीरों को जलभराव के कारण रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गंदे पानी की दुर्गंध से घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नालियों की सफाई और कचरा निस्तारण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो लोग प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। हलधरमऊ के खंड विकास अधिकारी देव नायक सिंह ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *